विज्ञान कांग्रेस में व्याख्यान, प्राचीन भारत में भी थे विमान | Read

  • 3:52
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2015
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के एक सत्र में विज्ञान को संस्कृत साहित्य के नजरिये से देखने की कोशिश हुई। अपने पर्चे के जरिये कैप्टन आनंद बोडास ने ये बताने की कोशिश की प्राचीन भारत में ऐसे विमान बन चुके थे, जो ना सिर्फ एक से दूसरे देश बल्कि दूसरे ग्रह पर भी जा सकते थे, हालांकि बोडास की इस थ्योरी के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं।