बिहार के सहरसा जेल से पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की रिहाई हो गई है. हालांकि, सवाल यह बना हुआ है कि एक अफसर की दिनदहाडे़ हत्या करने वाले मुजरिम को इस तरह रिहा करने का संदेश क्या जाएगा. हमारी सहयोगी तनुश्री ने आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद से बात की.
Advertisement