क्या मुस्लिम देश अब इजरायल को सबक सिखाने के लिए अपना "NATO" बनाने जा रहे हैं? कतर की राजधानी दोहा में हुई इमरजेंसी इस्लामिक समिट के बाद ये चर्चा तेज़ हो गई है। खाड़ी देशों की संगठन GCC ने साझा सुरक्षा तंत्र पर काम शुरू कर दिया है। सवाल ये है कि क्या मुस्लिम देश एकजुट होकर वाकई इजरायल के खिलाफ खड़े हो पाएंगे या ये सिर्फ़ शब्दों की जंग है?