बीती रात मजीठा से कत्थूनंगल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तीन नकाबपेशों द्वारा पंप में बैठे पंप के करिंदों को पहले तेल डालने के लिए कहा- जब पंप बंद होने के कारण उन्होंने तेल नहीं डाला तो उन्होंने उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिस दौरान एक पंप पर काम करने वाले की मौके पर मौत हो गई।