अमृतसर में टाउन हॉल से लेकर स्वर्ण मंदिर तक के गलियारे को संवारा जा रहा है. सड़क को चौड़ा करने से लेकर इमारतों को लाल पत्थर और नानक शाही ईंटों से विरासती झलक देने की कोशिश की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं और सैलानियों की सहूलियत के मुताबिक़ कई बदलाव भी किए गए हैं. पंजाब में विधान सभा चुनाव से पहले इस प्रोजेक्ट को बादल सरकार की शानदार उपलब्धि के तौर पर गिनाने को कोशिश हो रही है. शहर में दाख़िल होते ही बस रैपिड ट्रान्स्पोर्ट सिस्टम और फिर फ़्लाई ओवर. सरकार की कोशिश है कि श्रद्धालुओं और सैलानियों को स्वर्ण मंदिर तक पहुंचने में ट्रैफ़िक की मार और रास्ते की धूल-गर्द न झेलनी पड़े.