महाराष्ट्र (Maharashtra) में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो जायेगे. जाहिर है कि इससे पहले यहा की राजनीति गर्माई हुई है. खासकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में जहा आज तीनो घटको की बैठक हुई. कांग्रेस(Congress), शिवसेना उद्धव और शरद पवार एनसीपी की. जिसमें उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कह दिया है कि सीएम नाम सामने रखा जाये. उन्होने ये भी कहा कि जो नाम तय होगा वो उन्हे मंजूर होगा लेकिन क्या सब इतना सरल है. देखिए देस की बात.