पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियासी टकराव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 19-20 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे. शाह मिदनापुर और बोलपुर का दौरा कर सकते हैं. वे मिदनापुर में किसान सभा करेंगे. बांकुरा में शाह और ममता (Mamata Banerjee) दोनों की रैलियां हो सकती हैं. शाह के मिदनापुर रैली में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले नेता शुभेन्दु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) BJP में शामिल हो सकते हैं. शाह का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब पिछले हफ्ते बंगाल में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पथराव किया गया था.