Amit Shah on SIR: SIR पर 4 महीने से एकतरफा झूठ फैलाया जा रहा है | Parliament Winter Session 2025

  • 9:55
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2025

Amit Shah on SIR: अमित शाह ने SIR पर 4 महीने से एकतरफा झूठ फैलाया जा रहा है. देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया. मैंने एसआईआर की प्रक्रिया का इससे जुड़े हुए संवैधानिक अनुबंधों का और भूतकाल में जो एसआईआर हुए हैं उसका गहन अध्ययन किया है. जो झूठ विशेषकर कांग्रेस पार्टी द्वारा फैलाया गया उसका तर्कों के हिसाब से जवाब देना चाहता हूं. 

संबंधित वीडियो