Amit Shah Kashmir Visit: क्या कश्मीर की हवा बदल रही है? क्या वहां बायकॉट के दिन ख़त्म हो रहे हैं और वोट पर भरोसा लौट रहा है? ये सवाल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हो रहे चुनाव में लोगों की भागीदारी देखकर ही नहीं पूछा जा रहा है। वहां अब लोग विधानसभा चुनाव का इंतज़ार कर रहे हैं। वहां चल रही सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के कश्मीर दौरे पर हैं... ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है... अमित शाह दो दिन के दौरे में अलग-अलग सामाजिक... व्यापारिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करेंगे... लेकिन कश्मीर में एक और बात हुई है जो काफ़ी अहम है। जमात-ए-इस्लामी ने कहा है कि शाह के दौरे से पहले केन्द्र के साथ बातचीत जारी है... नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी जमात पर लगे प्रतिबंध हटाकर... उनकी चुनाव में भागीदारी तय करने की वकालत की है...हालांकि उमर अब्दुल्ला का कहना है कि श्रीनगर में हुआ मतदान बीजेपी के ख़िलाफ़ है। मगर ये वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मज़बूत होने की सूचना है....इस बार श्रीनगर में 38.49% मतदान हुआ और ये सब ऐसे समय हो रहा है जब पीओके में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।