केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन रविवार को मणिपुर (Manipur) पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने नगा शांति समझौते का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन इनर लाइन परमिट को लेकर अपनी पार्टी की पीठ थपथपाई. शाह सुबह कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना करके मणिपुर की ओर निकले. उन्होंने राज्य में करीब तीन हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शाह की यात्रा के दौरान किसी उग्रवादी संगठन ने बहिष्कार का ऐलान किया. हालांकि विशेष दर्जेे की मांग उठी है. शाह ने सिविल सोसायटी समूहों से भी मुलाकात की.