असम में 3 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Assam Visit) ने असम के दो दिन के दौरे में दो रैलियां की. एक कोकराझार में एनडीएफबी के साथ बोडोलैंड समझौते के पूरे होने के एक साल होने पर और दूसरी नलवाड़ी में. शाह ने कहा कि BJP ही घुसपैठ मुक्त भारत का सपना साकार कर सकती है. अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरह असम दौरे में सीएए-एनआरसी का कोई जिक्र नहीं किया.