Amit Shah Full Speech: संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (17 दिसंबर) को 17वां दिन है. आज राज्यसभा में संविधान पर चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. इस दौरान शाह ने संविधान में संशोधन, इमरजेंसी और आरक्षण को लेकर कांग्रेस को जमकर खरीखोटी सुनाई. शाह ने मशहूर रेडियो प्रोग्राम बिनाका गीतमाला और सिंगर किशोर कुमार के गाने बैन करने को लेकर कांग्रेस को आईना भी दिखाने की कोशिश की. अमित शाह ने कहा, "देश में लोकतंत्र की जड़ें पाताल तक गहरी हैं. इसने कई तानाशाहों के अहंकार और गुमान को चूर-चूर किया है. जो कहते थे भारत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं हो पाएंगे, हम आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं."