Donald Trump News: ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के खिलाफ दुनिया की कोशिशों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Dolad Trump) की नीतियां बड़ी अड़चन बन रही हैं। ट्रम्प ने पेरिस समझौते (Paris Agreement) से अमेरिका को बाहर निकाला, जिससे वैश्विक तापमान को नियंत्रण में रखने के प्रयासों को बड़ा झटका लगा। 2024 में दुनिया का सबसे गर्म साल दर्ज हुआ है, और विशेषज्ञों के अनुसार जलवायु संकट के कारण प्राकृतिक आपदाओं और सूखा, बेमौसमी तूफान जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भी अमेरिका को बाहर करने का आदेश दिया, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य प्रयासों पर असर पड़ सकता है। ट्रम्प के फैसलों का व्यापक असर ना केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ सकता है, और इससे जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य संकट से निपटने की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों को कठिनाइयाँ हो सकती हैं।