America Iran Conflict: America ने Iraq और Syria में Iran के ठिकानों पर हमले को मंज़ूरी दी !

  • 3:14
  • प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2024
Iran America War: इराक (Iraq) और सीरिया (Syria) में अमेरिका (America) हमले इसलिए करेगा क्योंकि बीते रविवार को जॉर्डन (Jordan) में सीरिया सीमा के नज़दीक अमेरिकी पोस्ट 22 पर ड्रोन हमले में 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई 41 घायल हुए। अमेरिका ने इसके लिए ईरान के समर्थन वाले मिलिशिया गुटों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया। बाद में इस हमले के पीछे इस्लामिक रेसिस्टेंस का नाम आया जिसे ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स से हथियार और प्रशिक्षण मिलता है। हालांकि अमेरिकी पोस्ट पर हमले के पीछे ईरान ने अपना हाथ होने से साफ़ इंकार किया। लेकिन अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी आयी कि हमले में उसी तरह के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया जो ईरान रूस को दे रहा है और जिसे रूस यूक्रेन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रहा है।

संबंधित वीडियो