Alliance For Industry Decarbonization में शामिल होने वाली दुनिया की पहली सीमेंट कंपनी बनी Ambuja

  • 1:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

 

Ambuja Cements Joins AFID: अदाणी समूह के पोर्टफ़ोलियो में शामिल अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड अब एलायन्स फ़ॉर इंडस्ट्री डीकार्बनाइज़ेशन (AFID) में शामिल हो गया है - जो पेरिस समझौते के अनुरूप नेट ज़ीरो ट्रांज़िशन को गति देने के उद्देश्य से बनाया गया सभी क्षेत्रों की कंपनियों का वैश्विक गठजोड़ है. AFID का हिस्सा बनने वाली अंबुजा सीमेंट्स दुनिया की पहली सीमेंट निर्माता कंपनी है. AFID एनर्जी-इन्टेन्सिव सेक्टरों में काम कर रहे निजी और सार्वजनिक स्टेकहोल्डरों के बीच अंतर्दृष्टि और तजुर्बों को बांटने के उद्देश्य से बना वैश्विक मंच है.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो