अमर टनल मुंबईकरों के लिए वरदान, देखिए पूरी रिपोर्ट

वडाला से परेल तक 5.25 Kilometer की जल सुरंग तैयार हो गई है । मुंबई के लोगों तक पानी पहुँचाने वाली इस सुरंग के पूरा होने में वक्त है लेकिन लोग अभी भी जता रहे हैं । मुंबई में जल आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए BMC द्वारा अब अमर महल Tunnel बनाया जा रहा है जो अमर महल से होकर वडाला से होते हुए परेल में होगा । ऐसे में इसी के साथ मुंबई दूसरा ऐसा शहर बन जाता है जहाँ पर सौ kilometer लंबे जो है यहाँ पर tunnel system के जरिए लोगों को पानी पहुँचाया जाएगा.

संबंधित वीडियो