साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए हैं. तेलंगाना हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद उन्हें आज सुबह जेल से रिहा किया गया. चंचलगुडा सेंट्रल जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को कहा कि उनके प्यार-समर्थन के लिए धन्यवाद. अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिक जमानत शुक्रवार को दे दी थी. लेकिन हाई कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी.