2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही पीएम पद के उम्मीदवार होगें. इसका फैसला रविवार को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया. इस बैठक में ये भी तय हुआ कि चुनाव से पहले और बाद में जिन भी पार्टियों के साथ गठंधन होगा उसका फ़ैसला राहुल गांधी ही करेंगे. साथ ही इस बैठक में ये बात भी सामने आई की कांग्रेस 12 राज्यों में अपने आप को मज़बूत स्थिति में मानती है लेकिन जिन राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां मज़बूत हैं वहां वो समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके आगे बढ़ेगी. कांग्रेस इसके लिए एक कमेटी का गठन करेगी जो पार्टियों से गठबंधन पर विचार करेगा. साफ़तौर पर कांग्रेस राज्यवार गठबंधन करेगी. हालांकि कुछ सहयोगी दल राहुल के पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं.