Allahabad High Cout: जीजा और साली के बीच बने संबंध अनैतिक हैं लेकिन अगर इसमें महिला अडल्ट है तो इसे बलात्कार नहीं माना जाएगा..ये कहना है इलाहाबाद हाईकोर्ट का..दरअसल, हाईकोर्ट ने बलात्कार के एक आरोपी को ये कहते हुए जमानत दे दी है कि अगर महिला व्यस्क है तो इसे बलात्कार नहीं मान सकते..और ये कहते हुए कोर्ट ने आरोपी को रिहा कर दिया..