कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर आंदोलनरत (farmers Hungre Stike) किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. कुछ मुस्लिम परिवार धरने पर बैठे किसानों के लिए बिरयानी बांट रहे हैं. किसानों का कहना है कि यहां कोई हिन्दू-मुसलमान नहीं है, हमारे बीच भाईचारा है.किसान कल बॉर्डर पर अनशन करेंगे. किसानों ने भानु गुट से भी किनारा कर लिया है. भानु गुट यूपी-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर ((Chilla Border) से धरना खत्म कर दिया है. किसान कल देश भर में जिलाधिकारियों के कार्यालयों पर भी प्रदर्शन करेंगे.