Shankaracharya Controversy: UGC नियमों और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्तीफा देने वाले अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया। अलंकार अग्निहोत्री ने प्रशासन पर साजिश रचने, मानसिक प्रताड़ना और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनसे इस्तीफा होल्ड करवाने की कोशिश की गई ताकि बाद में अन्य आरोप लगाकर कार्रवाई की जा सके। पूरे मामले में अब विभागीय जांच बैठा दी गई है, वहीं सरकार की ओर से UGC नियमों के दुरुपयोग न होने देने का आश्वासन भी सामने आया है।