Al Jazeera Banned In Israel: अल जजीरा के रोक पर नेतन्याहू का बढ़ रहा है विरोध | Khabron Ki Khabar

  • 7:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
हमास के साथ जंग के बीच इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू घर में ही घिर गए हैं. अब वो अल ज़ज़ीरा चैनल पर हमलावर हुए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने अलजजीरा के प्रसारण पर इजरायल में रोक लगा दी है, नेतन्याहू ने अल जजीरा को 'आतंकी चैनल' करार दिया है. सोमवार को इजरायल की संसद में एक कानून पारित करके अल जजीरा को बैन किया गया. अल जजीरा पर इजरायल की संसद में गंभीर आरोप लगे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि अल जजीरा से देश की सुरक्षा को खतरा है.

संबंधित वीडियो