अपनी 'अलटी-पलटी' बॉलिंग से बल्‍लेबाजों को हैरान कर रहा है यह गेंदबाज

  • 3:20
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2016
एक ओवर में एक ही खिलाड़ी दाएं-बाएं दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करता है। चौंकिये मत यक़ीन ना हो तो घरेलू सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट देखने आएं। विदर्भ के 23 साल के अक्षय करनेवार को देखें जो दोनों हाथों से एक जैसी काबिलियत से ऑफ स्पिन कराते हैं।