उत्तर प्रदेश के फूलपुर में गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि ये 180 डिग्री वाले पीएम हैं, जो कहते हैं उसका ठीक उल्टा करते हैं. नरेंद्र मोदी को ‘‘180 डिग्री का प्रधानमंत्री’’ करार देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है जो महागठबंधन से हो सकता है. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की इस कथित टिप्पणी को ‘गलत बयान’ कहकर खारिज किया कि उनकी पार्टी ने सपा-बसपा गठबंधन को लाभ पहुंचाने और भाजपा के वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि महागठबंधन जीत रहा है और लोग उनके साथ हैं. कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने भी कहा कि पार्टी ने कुछ सीटों, जहां महागठबंधन मजबूत है, पर अपने उम्मीदवार इस तरह से उतारे हैं कि भाजपा के वोट शेयर में बिखराव हो सके.