संसद भवन के गेट नंबर चार पर पहली बार दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है. पहली बार एक तरफ अकाली दल और दूसरी तरफ कांग्रेस कृषि कानून और किसानों के मुद्दों पर प्रदर्शन कर रही है. सांसद जसबीर सिंह गिल से यह पूछने पर कि एक ही मुद्दे पर अलग-अलग प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, किसानों के मुद्दों पर हर पार्टी एक मंच पर है. जो भी किसानों के मुद्दे पर हमारे साथ खड़ा होता है, हम उसका स्वागत करते हैं.