सीबीआई मामला : राकेश अस्थाना के खिलाफ सबूत का दावा

  • 3:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2018
पोर्ट ब्लेयर ट्रांसफ़र किए गए सीबीआई के अफ़सर और अस्थाना मामले में जांच अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी और अपने ट्रांसफ़र को चुनौती दी. साथ ही बस्सी ने दावा किया है कि उसके पास राकेश अस्थाना के ख़िलाफ़ ठोस सबूत हैं. इस मामले में सना सतीश बाबू ने कहा है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार सोमेश श्रीवास्तव की मार्फत रॉ के अफ़सर सावंत गोयल और राकेश अस्थाना से संपर्क किया था. अदालत में बस्सी ने इन सबकी बातचीत के फोन के ब्योरे दिए. वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई के अफ़सर देवेंद्र कुमार और बिचौलिया मनोज प्रसाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया.

संबंधित वीडियो