Ajaz Khan Controversy: House Arrest Show को लेकर अभिनेता एजाज खान को समन

Ajaz Khan Controversy: मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को एक्टर एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी के शो हाउस अरेस्ट की आपत्तिजनक कॉन्टेंट के कारण समन भेजा है. बता दें कि दोनों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान भी दर्ज किया है.