वायुसेना हर एंगल से करेगी सुखोई और मिराज विमान हादसे की जांच, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
प्रकाशित: जनवरी 29, 2023 04:41 PM IST | अवधि: 0:59
Share
वायुसेना के दो लड़ाकू विमान मिराज 2000 और सुखोई 30 के हादसे को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है. हादसे को लेकर वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं. जांच सभी एंगल से होगी.