आज वायुसेना के 89 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव की झलक भी दिखी. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एयफोर्स डे की आकर्षक परेड के साथ विमानों ने शानदार फ्लाइपास्ट का नजारा पेश किया. यहां पर वायुसेना के 75 विमानों ने दमखम दिखाया. जिनमें मिराज और जगुआर जैसे विमान शामिल रहे.