AI Grok Row: इंसानों की तरह गालियां दे रहा है Grok, Action लेगी सरकार?

  • 24:28
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2025

Elon Musk's AI Grok:अमेरिकी अरबपति और सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई टूल 'ग्रोक' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, ये अच्छे और बुरे दोनों मामलों में है, जैसे कि ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। जो कि अन्य एआई टूल नहीं करते हैं। लेकिन, कई उपयोगकर्ताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है...वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वह एआई चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है और वह इस मामले की जांच करेगा