Ai Girlfriend Chatbot: आयन रैंड अपने मशहूर उपन्यास ऐटलस श्रग्ड में लिखती है- Before telling someone that i love you, one must know how to pronounce that I. आई- यानी मैं की पहचान। लेकिन अब इस बदले हुए दौर में मोहब्बत के लिए किसी मैं और तुम की ज़रूरत नहीं रह गई है। इन दिनों नौजवान आइटी चैट बॉक्स में अपनी लैला ढूढ़ते नज़र आ रहे हैं। अपने देश में भी इसका चलन काफ़ी तेज़ है। इन दिनों कई एआई कंपनियां कंपैनियन ऐप्स बना रही हैं- यानी ऐसे ऐप जिनमें आपको साथी मिलते हैं, ये ऐप आपको बिल्कुल भावनात्मक साथ और दोस्ती मुहैया कराते हैं, कैरेक्टर एआई नाम का एक ऐप इस साल 1.9 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है