Ahmedabad Plane Crash: हादसे की जांच रिपोर्ट ने किए कई बड़े खुलासे, जानिए आखिर हुआ क्या? | Air India

  • 6:46
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2025

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई है. इस रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन हवा में ही बंद हो गए थे. यह रिपोर्ट विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान में ईंधन आपूर्ति को नियंत्रित करने वाले फ्यूल कटऑफ स्विच एक के बाद एक सेकंड के अंदर ‘RUN' से ‘CUTOFF' की स्थिति में चले गए. इसके कारण दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे बंद हो गए. #PlaneCrashAccident #AhmedabadPlaneCrash #Ahmedabad #GujaratPlaneCrash #CaptainSumeetSabharwal #PlaneCrash #AirIndia #AirIndiaPlaneCrash #InvestigationReport

संबंधित वीडियो