Ahemdabad School Stabbing Case: सीनियर की हत्या का नहीं कोई अफसोस? हिला देगी आरोपी छात्र की चैट

  • 4:17
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Ahemdabad School Stabbing Case: गुजरात के अहमदाबाद के खोकरा इलाके में क्लास 10 के छात्र नयन संतानी की हत्या के बाद शहर में गुस्से का माहौल है. मंगलवार दोपहर स्कूल के बाहर क्लास 8 के एक छात्र ने सीनियर नयन पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में आरोपी और उसके एक दोस्त के बीच हुई इंस्टाग्राम चैट सामने आई है, जिसमें आरोपी ने खुलकर अपना जुर्म कबूल किया है. आइए जानते हैं पूरे चैट में क्या-क्या बात हुई थी. 

संबंधित वीडियो