कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शार्मा ने कहा- "लहरीबाई को एक सलाम तो बनता है"

  • 6:32
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2023

 वित्त मंत्री ने 'श्री अन्न' के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया. देश में कई थालियों से ये मोटे अनाज गायब होने लगे थे, लेकिन डिंडौरी जिले की लहरीबाई जैसे लोगों की बदौलत इसकी कई किस्में संरक्षित हैं. अब लहरीबाई के इस खजाने को सहेजने के लिए सरकारी संरक्षण की जरूरत है.