महाराष्ट्र में एक लंबे राजनीतिक गतिरोध के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इस राष्ट्रपति शासन की शुरुआत चुनाव के नतीजों के बाद से ही शुरू हो गया था. पड़ाव दर पड़ाव परिस्थितियां बदलती चली गईं और सरकार रेत की तरह सियासी दलों और गठबंधनों के हाथों से निकलती चली गईं. कल दोपहर तक जो शिवसेना सरकार के पथ पर जाती हुई नजर आ रही है. देखिए क्या कुछ हुआ इस पूरे मामले में अब तक.