Waqf Bill Pass In Rajya Sabha: मुंबई के उलेमाओं के समूह ने वक्फ (संशोधन) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समूह के लोगों ने हांडी वाली मस्जिद परिसर में हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। तो वही सुन्नी नेता मुहम्मद सईद नूरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है और हमारे मामलों में हस्तक्षेप किया जा रहा है।