मनाली से 10 KM दूर बांग कस्बें का शेर ए पंजाब कभी इस इलाक़े का मशहूर रेस्टोरेंट होता था लेकिन इसके बह जाने से बांग क़स्बे के दूसरे होटल भी डर के चलते फ़िलहाल बंद हो गए हैं व्यास नदी से कैसे पूरे क़स्बे को ख़तरा पैदा देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट व्यास नदी से कैसे पूरे बांग क़स्बे को ही ख़तरा पैदा हो गया है…