Samay Raina और Ranveer Allahbadia के बाद अब Ashish Chanchlani पर भी होगी FIR? | India Got Latent

  • 27:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2025

Ranveer Allahabadia And Samay Raina Controversy: यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना शो के दौरान अभद्र भाषा इस्तेमाल के मामले में घिरते जा रहे हैं...पुलिस को इस मामले में इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के ख़िलाफ़ भी शिकायत मिली है... मुंबई पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है... पुलिस की एक टीम उस जगह पहुंची, जहां शो को रिकॉर्ड किया गया था...सभी आरोपियों पर शो के ज़रिए ग़लत भाषा के इस्तेमाल और अभद्रता फैलाने का आरोप है...

संबंधित वीडियो