Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमलों के बीच सरकार लगातार सख़्ती बढ़ा रही है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीज़ा रद्द कर दिया है. इस फ़ैसले के तहत भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना पड़ेगा. पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों की पहचान करके प्रशासन वापस भेज रहा है. राज्य सरकारें एक्टिव हो चुकी हैं आगरा में विजिटर वीजा पर आए 9 पाकिस्तानी नागरिक चिन्हित किए गए. इनमें से दो पाक नागरिकों को वापस भेज दिया गया है. बाक़ी बचे सात पाकिस्तानी नागरिक आज या कल पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे. पाकिस्तान से लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 43 है. इन्हें भी प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है. लॉन्ग टर्म वीज़ा के नियमों के हिसाब से इन पर भी कार्रवाई हो सकती है.