मध्यप्रदेश में अपनी चुनावी रणनीति साफ करने के बाद बीजेपी ने अब राजस्थान को लेकर सरगर्मी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जयपुर में हैं, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे. माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी बीजेपी 4-5 सांसदों और मंत्रियों को मैदान में उतार सकती है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम इस लिस्ट में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं. बीजेपी की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द सामने लेकर आएगी.