कल शाम मुंबई में CST स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया था. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए. फुट ओवर ब्रिज गिरने से लापरवाही के आरोप में घिरी बीएमसी ने कोई सबक नहीं लिया है. उसे अपने मजदूरों की सुरक्षा तक की परवाह नही है. पुल गिरने के बाद बचा हुआ ढांचा गिराने के लिए लाए गए मजदूर जो पुल पर चढ़ कर गैस कटर से काट रहे हैं उनके पैर में जूते नही है. सेफ्टी बेल्ट की जगह कमर में रस्सी बंधी है और सिर पर टोपी भी सही नहीं है.