आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद नन्हे बच्चे को मिला जीवनदान

  • 2:54
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2021
कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में कई जटिल सर्जरी फिर से शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र में चार महीने के नन्हे कार्तिक को एक ऐसी दुर्लभ बीमारी हो गई थी जिससे उसके ब्रेन का एक हिस्सा नाक के जरिए निकलकर बाहर चेहरे पर आ चुका था और आंखों और नाक को ढंक चुका था. मुंबई में आठ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद इस बच्चे को नया जीवनदान मिला.