दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) के आदेश पर आज दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में स्थायी समिति सदस्य का चुनाव होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए. रात 10 बजे तक चुनाव कराने के उपराज्यपाल के आदेश पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिना पार्षदों के चुनाव कैसे हो सकते हैं. आप और कांग्रेस के पार्षद घर चले गए हैं?