मुश्किल हालात के बीच IAF का विमान 168 यात्रियों को लेकर पहुंचा भारत, हिंडन एयरबेस से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट...

  • 28:58
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
काबुल से 168 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ वायुसेना का विमान आज हिंडन एयरबेस पहुंचा. विमान में 107 भारतीय नागरिक हैं जबकि 24 अफगानी नागरिक और दो सांसद भी हैं, जो कि सिख समुदाय से आते हैं. एक महिला सांसद हैं अनारकली. काबुल एयरपोर्ट पर जिस तरह के हालात हैं ऐसे में भारतीय नागरिकों और भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगानियों को निकालना मुश्किल काम है. देखिए हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो