Afganishtan Diplomat: Gold तस्करी की कोशिश के बाद अफ़ग़ानिस्तान की महिला राजनयिक का Resignation

भारत में अफगानिस्तान के महावाणिज्यदूत जाकिया वारदाक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अफगानिस्तान में तालिबान के अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद वह भारत में कार्यवाहक राजदूत भी थीं। शनिवार को उन्होंने व्यक्तिगत हमलों और मानहानि का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दिया। वित्त मंत्रालय की शीर्ष तस्करी विरोधी एजेंसी, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से उन्हें पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद ऐसा हुआ है। भारत में अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत फरीद मामुंडजे की ओर से नई दिल्ली में दूतावास बंद करने की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की गई थी।