एयरो शो में RUV-200 ड्रोन हेलीकॉप्टर, 2022 से देगा सेवा

  • 2:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2021
ड्रोन तकनीक पर तेजी से काम चल रहा है. लद्दाख की पहाड़ियों पर रसद और असलहा पहुंचाने वाला ड्रोन हेलीकॉप्टर RUV-200 अगले साल तक काम करने लगेगा. इसके साथ कुछ और ड्रोन्स भी बनाए जा रहे हैं, जो जंगी जहाजों की हिफाजत करेंगे. एयरो शो में इन ड्रोन्स को दिखाया जा रहा है. RUV-200 की खासियत यह है कि ये एक दिन में 3 से 4 बार मिशन पर जा सकता है.

संबंधित वीडियो