BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है। इस धरने में कई शिक्षक भी शामिल हुए। वहीं, इस मामले में प्रशासन ने शिक्षकों के लिए अब बड़ा आदेश जारी किया है। जिसके कारण गुरु रहमान और खान सर जैसे बड़े शिक्षक 3 जनवरी तक धरने में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि छात्र लगातार 11 दिनों से धरना स्थल पर जमे हुए हैं और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में छात्रों का साथ देने के लिए कई नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं, BPSC छात्रों को तैयारी कराने वाले तमाम शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं। इसी सिलसिले में खान सर और गुरू रहमान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे।