Sambhal Masjid Vivad: संभल के शाही जामा मस्जिद के सामने ख़ाली मैदान में पुलिस एक स्थाई चौकी बनाने जा रही है। जामा मस्ज़िद को लेकर हुए विवाद के बाद मस्ज़िद और आसपास के इलाक़ों की संवेदनशीलता को देखते हुए जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने का फ़ैसला किया गया है। इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी होगा। 300 वर्ग मीटर के दायरे में बनेगी ये पुलिस चौकी। संभल में जामा मस्जिद के सामने एक पुलिस चौकी के लिए चूने से मार्क किया जा रहा है, फिर यहां चौकी बनाने के लिए शुरू होगी खुदाई।