Gautam Adani On Investment in North East: अदाणी ग्रुप ने पूर्वोत्तर भारत में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. यह घोषणा अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नार्थ ईस्ट कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा कि यह निवेश असम में किए जाने वाले 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त होगा. अदाणी समूह ने असम में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा तीन महीने पहले असम में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी. इस अवसर पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में किया जाने वाला निवेश किन क्षेत्रों में होगा.