Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 से 26 फरवरी को महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए एक बड़ी पहल की है. अदाणी ग्रुप ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के साथ मिलकर महाकुंभ में प्रसाद बांटने का फैसला लिया है. महाप्रसाद सेवा पूरे महाकुंभ के आयोजन तक उपलब्ध रहेगी. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.